Woh Jo Milte The Kabhi Hamse

Majrooh Sultanpuri, Madan Mohan

वो जो मिलते थे कभी हंहंहं

वो जो मिलते थे
कभी हम से दीवानों की तरह
आज यु मिलते है
जैसे कभी पहचान न थी
वो जो मिलते थे कभी

देखते भी है तो
यु मेरी निगाहों में कभी
अजनबी जैसे मिला
करते है राहों में कभी
इस क़दर उनकी नज़र
हम से तो अंजान न थी
वो जो मिलते थे कभी
हमसे दीवानों की तरह
आज यु मिलते है
जैसे कभी पहचान न थी

वो जो मिलते थे कभी

एक दिन था कभी युही
जो मचल जाते थे
खेलते थे मेरी ज़ुल्फो से बहल जाते थे
वो परेशां थे मेरी ज़ुल्फ़ परेशां न थी

वो जो मिलते थे कभी

वो मोहब्बत वो शरारत मुझे याद आती है
दिल में एक प्यार का तूफान उठा जाती है
थी मगर ऐसी तो उलझन में
मेरी जान न थी
वो जो मिलते थे कभी
हम से दीवानों की तरह
आज यु मिलते है
जैसे कभी पहचान न थी

वो जो मिलते थे कभी

Curiosidades sobre a música Woh Jo Milte The Kabhi Hamse de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Woh Jo Milte The Kabhi Hamse” de Lata Mangeshkar?
A música “Woh Jo Milte The Kabhi Hamse” de Lata Mangeshkar foi composta por Majrooh Sultanpuri, Madan Mohan.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score