Wadiyan Mera Daman [Revival]

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

ला ला ला ला आ आ ओ ओ हो ओ हो

वादियाँ मेरा दामन, रास्तें मेरी बाहें
जाओ मेरे सिवा तुम कहाँ जाओगे
वादियाँ मेरा दामन, रास्तें मेरी बाहें
जाओ मेरे सिवा तुम कहाँ जाओगे
वादियाँ मेरा दामन

जब हँसेगी कली, रंगवाली कोई
जब हँसेगी कली, रंगवाली कोई
और झुक जायेगी तुमपे डाली कोई
सर झुकाये हुये, तुम मुझे पाओगे
वादियाँ मेरा दामन, रास्तें मेरी बाहें
जाओ मेरे सिवा तुम कहाँ जाओगे
वादियाँ मेरा दामन

चल रहे हो जहाँ, इस नज़र से परे
चल रहे हो जहाँ, इस नज़र से परे
वो डगर तो गुजरती है, दिल से मेरे
डगमगाते हुये तुम यहीं आओगे
वादियाँ मेरा दामन, रास्तें मेरी बाहें
जाओ मेरे सिवा तुम कहाँ जाओगे
वादियाँ मेरा दामन, रास्तें मेरी बाहें
जाओ मेरे सिवा तुम कहाँ जाओगे
वादियाँ मेरा दामन

Curiosidades sobre a música Wadiyan Mera Daman [Revival] de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Wadiyan Mera Daman [Revival]” de Lata Mangeshkar?
A música “Wadiyan Mera Daman [Revival]” de Lata Mangeshkar foi composta por Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score