Us Dil Ki Bhala Taskeen Ho Kya

Noor Lakhnavi

ओ ओ ओ ओ ओ
उस दिल की भला तासकीं हो क्या
उस दिल की भला तासकीं हो क्या
जिस दिल का सहारा हाए टूट गया
पिच्छले पहर जो बाकी रहा था
वो भी सितारा हाए टूट गया
उस दिल की भला तासकीं हो क्या
जिस दिल का सहारा हाए टूट गया

आ आ दुनिया में सुख दुख सबके लिए है
दुनिया में सुख दुख सबके लिए है
हम तो दुखी भी है कोई नही
उनको ज़माने ने इतना सताया
उनको ज़माने ने इतना सताया
दिल भी हमारा हाए टूट गया

दुख के भावर से
दुख के भावर से झुज रहे थे
किस्मत ने खाई फिर घाम की ठोकर
किस्मत ने खाई फिर गम की ठोकर
नाव किनारे जब आके लगी
नाव किनारे जब आके लगी
मौजो से किनारा हाए टूट गया
उस दिल की भला तासकीं हो क्या
जिस दिल का सहारा हाए टूट गया

Curiosidades sobre a música Us Dil Ki Bhala Taskeen Ho Kya de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Us Dil Ki Bhala Taskeen Ho Kya” de Lata Mangeshkar?
A música “Us Dil Ki Bhala Taskeen Ho Kya” de Lata Mangeshkar foi composta por Noor Lakhnavi.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score