Tumhin Kaho Mera Man Kyon

pradeep, Anil Biswas, C Ramchandra

तुम्ही कहो ओ ओ ओ
तुम्ही कहो मेरा मन क्यों रहे उदास नहीं
तुम्ही कहो मेरा मन क्यों रहे उदास नहीं
तुम मेरे पास भी हो फिर भी मेरे पास नहीं
तुम मेरे पास भी हो फिर भी मेरे पास नहीं
तुम्ही कहो मेरा मन क्यों रहे उदास नहीं
तुम्ही कहो

चांदी की डोलियों में बैठ के
निकली हैं तारों की टोलियां
चन्दा से खेल रहीं हैं वो
टिम टिम टिम आँख मिचौलियाँ
आँख मिचौलियाँ मचा है रास वहाँ
और मैं उदास यहां
मेरे दिल में है अँधेरा हाय कोई ऊजास नहीं
तुम मेरे पास भी हो फिर भी मेरे पास नहीं
तुम्ही कहो मेरा मन क्यों रहे उदास नहीं
तुम्ही कहो

तुम्हारे क़दमों पे अपनी
दुनिया लुटाने आई हूँ मैं राजा
तुम्हारे दर पे खड़ी है मेरी मोहब्बत
हो हो तुम्हारे दर पे खड़ी है मेरी मोहब्बत
खोलो दरवाज़ा
खोलो दरवाज़ा
मेरे सपनों के सहारे तुम को मेरी प्रीत पुकारे
बिना तुम्हारे मेरे जीवन में कोई मीठास नहीं
तुम मेरे पास भी हो फिर भी मेरे पास नहीं
तुम्ही कहो मेरा मन क्यों रहे उदास नहीं
तुम्ही कहो

Curiosidades sobre a música Tumhin Kaho Mera Man Kyon de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Tumhin Kaho Mera Man Kyon” de Lata Mangeshkar?
A música “Tumhin Kaho Mera Man Kyon” de Lata Mangeshkar foi composta por pradeep, Anil Biswas, C Ramchandra.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score