Tum Meri Zindagi Mein Kuchh [Revival]

R D Burman, Rajinder Krishnan

हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म
तुम मेरी जिंदगी में कुछ इस तरह से आये

भुला सा ख्वाब जैसे
सच होके मुस्कुराये
हो, तुम मेरी जिंदगी में

हो
कुछ इस तरह से आये
हो, भुला सा ख्वाब जैसे
हो
सच होके मुस्कुराये

भूली, बिसरी कितनी यादें आज गले मिलने आयी है
अनजाने बागों से चुनकर कालिया दामन में लायी है
इतने सुहाने सफर की कभी मंजिल ना आने पाये
हो, तुम मेरी जिंदगी में
हम्म हम्म
कुछ इस तरह से आये
हो, भुला सा ख्वाब जैसे
हम्म हम्म
सच होके मुस्कुराये

रुकती, बढती दिल की धड़कन केहती है कितने अफ़साने
दिल के सागर कितने गहरे, दिल ही समझे, दिल ही जाने
आये समझ में ये राज़ तब जब उम्र बीत जाए
हो, तुम मेरी जिंदगी में
हो हो
कुछ इस तरह से आये
हो
भुला सा ख्वाब जैसे
हो
सच होके मुस्कुराये

Curiosidades sobre a música Tum Meri Zindagi Mein Kuchh [Revival] de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Tum Meri Zindagi Mein Kuchh [Revival]” de Lata Mangeshkar?
A música “Tum Meri Zindagi Mein Kuchh [Revival]” de Lata Mangeshkar foi composta por R D Burman, Rajinder Krishnan.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score