Tujhe Jeevan Ki Dor Se

JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT

तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है बाँध लिया है
तेरे ज़ुल्म-ओ-सितम सर आँखों पर

मैंने बदले में प्यार के प्यार दिया है प्यार दिया है
तेरी खुशियाँ और गम सर आँखों पर

तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है बाँध लिया है
तेरे ज़ुल्म-ओ-सितम सर आँखों पर

अप्सरा कोई आए तो देखूँ नहीं
कोई बहकाये हंसके तो बहकूँ नहीं
अप्सरा कोई आए तो देखूँ नहीं
कोई बहकाये हंसके तो बहकूँ नहीं
तोरे मतवारे नैनों ने जादू किया
ओ तोरे मतवारे नैनों ने जादू किया
तेरी उल्फ़त सनम सर आँखों पर

मैंने बदले में प्यार के प्यार दिया है प्यार दिया है
तेरी खुशियाँ और गम सर आँखों पर

मेरे जीवन की अनमित कहानी है तू
मेरी तक़दीर और ज़िंदगानी है तू
मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू
मेरी तक़दीर और ज़िंदगानी है तू
लिये फ़िरते हैं सबसे छुपाये हुए
लिये फ़िरते हैं सबसे छुपाये हुए
तेरी तसवीर हम सर आँखों पर

तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है बाँध लिया है
तेरे ज़ुल्मो-सितम सर आँखों पर

तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है बाँध लिया है(तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है बाँध लिया है)
तेरे ज़ुल्मो-सितम सर आँखों पर(तेरे ज़ुल्मो-सितम सर आँखों पर)

Curiosidades sobre a música Tujhe Jeevan Ki Dor Se de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Tujhe Jeevan Ki Dor Se” de Lata Mangeshkar?
A música “Tujhe Jeevan Ki Dor Se” de Lata Mangeshkar foi composta por JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score