Tu Kaun Ho Bataon

ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

तुम कोन हो बताओ तुम्हारा
नाम है क्या नाम है क्या
एक अजनबी नजर का
यहाँ काम है क्या
काम है क्या तुम कौन हो
तुम कोन हो एक अच्छा एक ही रास्ता

तुम कोन हो बताओ तुम्हारा
नाम है क्या नाम है क्या
तुम कोन हो बताओ तुम्हारा
नाम है क्या नाम है क्या
एक अजनबी नजर का
यहाँ काम है क्या
काम है क्या तुम कौन हो
तुम कोन

हो एक अच्छा एक ही रास्ता
इस रस्ते का नाम है
सपनो की रहगुजर
इस रस्ते का नाम है
सपनो की रहगुजर
जो हो परए यार
अपनों की रह गुज़र
जिस राह से गुजरे
वो आम है क्या
तुम कोन हो बताओ
तुम्हारा नाम है क्या
नाम है क्या तुम कौन हो

हम वो नहीं जो मान
ले युही किसी की बात
हम वो नहीं जो मान
ले युही किसी की बात
हम वो नहीं जो चल
पड़े बेचैनियों के साथ
इस बात का पता है
तुम्हे अन्जाम है क्या
अंजाम है क्या
तुम कोन हो बताओ
तुम्हारा नाम है क्या
नाम है क्या तुम कौन हो

वैसे तो हम भी आज
कल रहते है बेक़रार
वैसे तो हम भी आज
कल रहते है बेक़रार
तुम कही ये न सोचना
कर लेंगे तुमसे प्यार
इस प्यार से जरा ये
कोई बदनाम है क्या
तुम कोन हो बताओ तुम्हारा
नाम है क्या नाम है क्या
एक अजनबी नजर का
यहाँ काम है क्या
काम है क्या तुम कौन हो

Curiosidades sobre a música Tu Kaun Ho Bataon de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Tu Kaun Ho Bataon” de Lata Mangeshkar?
A música “Tu Kaun Ho Bataon” de Lata Mangeshkar foi composta por ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score