Tera Saath Hai To

Laxmikant Pyarelal, Santosh Anand

तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
अंधेरो से भी मिल रही रोशनी है
तेरा साथ है तो
कुछ भी नहीं है तो कोई गम नहीं है
हर एक बेबसी बन गयी चांदनी है
तेरा साथ है तो

टूटी है कश्ती तेज है धारा
टूटी है कश्ती तेज है धारा
कभी ना कभी तो मिलेगा किनारा
बही जा रही ये समय की नदी है
इसे पार करने की आशा जगी है
तेरा साथ है तो
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
अंधेरो से भी मिल रही रोशनी है
तेरा साथ है तो

हर इक मुश्किल सरल लग रही है
हर इक मुश्किल सरल लग रही है
मुझे झोपडी भी महल लग रही है
इन आँखों में माना नमी ही नमी है
मगर इस नमी पर ही दुनिया थमी है
तेरा साथ है तो
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
अंधेरो से भी मिल रही रोशनी है
तेरा साथ है तो

मेरे साथ तुम मुस्कुरा के तो देखो
मेरे साथ तुम मुस्कुरा के तो देखो
उदासी का बादल हटा के तो देखो
कभी है ये आँसू, कभी ये हँसी है
मेरे हमसफ़र बस यही जिन्दगी है
तेरा साथ है तो
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
अंधेरो से भी मिल रही रोशनी है
तेरा साथ है तो
तेरा साथ है तो तेरा साथ है तो

Curiosidades sobre a música Tera Saath Hai To de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Tera Saath Hai To” de Lata Mangeshkar?
A música “Tera Saath Hai To” de Lata Mangeshkar foi composta por Laxmikant Pyarelal, Santosh Anand.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score