Tera Mera Pyar Amar [Jhankar Beats]

SHAILENDRA, JAIKSHAN SHANKAR

तेरा मेरा प्यार अमर फिर क्यों मुझको लगता है डर
तेरा मेरा प्यार अमर फिर क्यों मुझको लगता है डर
मेरे जीवन साथी बता दिल क्यों धड़के रह-रह कर

क्या कहा है चाँद ने जिसको सुनके चाँदनी
हर लहर पे झूमके क्यों ये नाचने लगी
चाहत का है हरसू असर फिर क्यों मुझको लगता है डर
तेरा मेरा प्यार अमर फिर क्यों मुझको लगता है डर

कह रहा है मेरा दिल अब ये रात न ढले
खुशियों का ये सिलसिला ऐसे ही चला चले
तुझको देखूँ देखूँ जिधर फिर क्यों मुझको लगता है डर
तेरा मेरा प्यार अमर फिर क्यों मुझको लगता है डर

है शबाब पर उमंग हर खुशी जवान है
मेरी दोनों बाहों में जैसे आस्मान है
चलती हूँ मैं तारों पर फिर क्यों मुझको लगता है डर
तेरा मेरा प्यार अमर फिर क्यों मुझको लगता है डर

Curiosidades sobre a música Tera Mera Pyar Amar [Jhankar Beats] de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Tera Mera Pyar Amar [Jhankar Beats]” de Lata Mangeshkar?
A música “Tera Mera Pyar Amar [Jhankar Beats]” de Lata Mangeshkar foi composta por SHAILENDRA, JAIKSHAN SHANKAR.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score