So Gaya Sara Zamana

KUMAR HEMANT, Rajinder Krishnan

सो गया सारा ज़माना
नींद क्यों आती नहीं
सो गया सारा ज़माना
नींद क्यों आती नहीं
ए हवा जाकर उसे
तू पास क्यों बुलाती नहीं
सो गया सारा ज़माना
नींद क्यों आती नहीं
सो गया

चाँद पहले भी निकलता था मगर ऐसा न था
चाँद पहले भी निकलता था मगर ऐसा न था
आज ऐसी बात क्यों है
कुछ समझ आती नहीं
सो गया सारा जमाना
नींद क्यों आती नहीं
सो गया

चाँदनी कुछ चाँद से कहके जमीं पर आ गयी
चाँदनी कुछ चाँद से कहके जमीं पर आ गयी
जाने क्या देखा यहाँ
अब लौट कर जाती नहीं
सो गया सारा ज़माना
नींद क्यों आती नहीं
ए हवा जाकर उसे
तू पास क्यों बुलाती नहीं
सो गया सारा ज़माना
नींद क्यों आती नहीं
सो गया

Curiosidades sobre a música So Gaya Sara Zamana de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “So Gaya Sara Zamana” de Lata Mangeshkar?
A música “So Gaya Sara Zamana” de Lata Mangeshkar foi composta por KUMAR HEMANT, Rajinder Krishnan.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score