So Gai Chandni Jaag Uthi Bekali

Satyendra, Anil Biswas

सो गयी चाँदनी जब उठि बेकली
गम सताने लगे
तुम मुझे और भी याद आने लगे
तुम मुझे और भी याद

चीख उठी जिंदगी आँखों में अश्क थे
डगमगाने लगे
तुम मुझे और भी याद आने लगे
तुम मुझे और भी याद

लाख उमंगें लिए रात ढलने लगी
मेरी तन्हाई करवट बदलने लगी
हाय रे बेकाशी अंग में हाय रे
मुस्काने लगे
तुम मुझे और भी याद आने लगे
तुम मुझे और भी याद

दूर तक मेरे दिल की पुकार गयी
दूर तक मेरे दिल की पुकार गयी
फिर न लौटी कुछ ऐसी बहार गयी
शेम गम की कसम अब तो मेरे कदम
डगमगाने लगे
तुम मुझे और भी याद आने लगे
तुम मुझे और भी याद

Curiosidades sobre a música So Gai Chandni Jaag Uthi Bekali de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “So Gai Chandni Jaag Uthi Bekali” de Lata Mangeshkar?
A música “So Gai Chandni Jaag Uthi Bekali” de Lata Mangeshkar foi composta por Satyendra, Anil Biswas.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score