Sitaron Ki Mehfil Saji

Naushad, Shakeel Badayuni

आयी थी रात जोश-ए-तमन्ना लिए हुए
जाती है अब लुटि हुयी ई ई
दुनिया लिये हुए
सितारों की महफ़िल सजी तुम न आये
सितारों की महफ़िल सजी
तुम न आये
सजी तुम न आये
तुम्हें हम ने आवाज़ दी सजना आ आ
तुम्हें हम ने आवाज़ दी तुम न आये
हाय तुम न आये
हाय तुम न आये

हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
बिछड़ने को यह रात का कारवाँ है
हाय कारवाँ है
हुआ चाँद बे-नूर
चुप आसमाँ है
चुप आसमाँ है
चली रूठ कर चांदनी
तुम न आये
हाय तुम न आये
हाय तुम न आये

हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ
अभी जागते हैं उमीदों के तारे
उमीदों के तारे
चले आओ प्यारे मुहब्बत पुकारे
मुहब्बत पुकारे
बहारों को नींद आ गयी तुम न आये
हाय तुम न आये
हाय तुम न आये

Curiosidades sobre a música Sitaron Ki Mehfil Saji de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Sitaron Ki Mehfil Saji” de Lata Mangeshkar?
A música “Sitaron Ki Mehfil Saji” de Lata Mangeshkar foi composta por Naushad, Shakeel Badayuni.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score