Shokhiyon Mein Ghola Jaye [Revival]

Neeraj, S D Burman

शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब
उसमें फिर मिलाई जाए थोड़ी सी शराब
होगा यूँ नशा जो तैयार
हाँ, होगा यूँ नशा जो तैयार वो प्यार है
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब
उसमें फिर मिलाई जाए थोड़ी सी शराब
होगा यूँ नशा जो तैयार वो प्यार है
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब

हे हे हे हे हे हे हे

हँसता हुआ बचपन वो, बहका हुआ मौसम है
छेड़ो तो इक शोला है, छू लो तो बस शबनम है
हँसता हुआ बचपन वो, बहका हुआ मौसम है
छेड़ो तो इक शोला है, छू लो तो बस शबनम है
गाँव में, मेले में, राह में, अकेले में
आता जो याद बार-बार वो प्यार है
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब
उसमें फिर मिलाई जाए थोड़ी सी शराब

अरे, होगा यूँ नशा जो तैयार वो प्यार है

शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब(शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब)

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ला ला ला ला आ आ

रंग में पिघले सोना, अंग से यूँ रस छलके
जैसे बजे धुन कोई रात में हलके-हलके
रंग में पिघले सोना, अंग से यूँ रस छलके
जैसे बजे धुन कोई रात में हलके-हलके
धूप में, छाँव में, झूमती हवाओं में
हर दम करे जो इंतज़ार वो प्यार है
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब
उसमें फिर मिलाई जाए थोड़ी सी शराब

हो, होगा यूँ नशा जो तैयार
वो प्यार

याद अगर वो आए

ओ, याद अगर वो आए, कैसे कटे तन्हाई
सूने शहर में जैसे बजने लगे शहनाई

याद अगर वो आए, कैसे कटे तन्हाई
सूने शहर में जैसे बजने लगे शहनाई

आना हो, जाना हो, कैसा भी ज़माना हो(आना हो, जाना हो, कैसा भी ज़माना हो)
उतरे कभी ना जो खुमार वो प्यार है(उतरे कभी ना जो खुमार वो प्यार है)
शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब(शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब)
उसमें फिर मिलाई जाए थोड़ी सी शराब(उसमें फिर मिलाई जाए थोड़ी सी शराब)

होगा यूँ नशा जो तैयार
वो प्यार है

शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब(शोखियों में घोला जाए फूलों का शबाब)

Curiosidades sobre a música Shokhiyon Mein Ghola Jaye [Revival] de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Shokhiyon Mein Ghola Jaye [Revival]” de Lata Mangeshkar?
A música “Shokhiyon Mein Ghola Jaye [Revival]” de Lata Mangeshkar foi composta por Neeraj, S D Burman.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score