Shikwa Na Karenge Na Shikayat

Habeeb Sarhadi

जी भर के सताले
मुझे जीतना है सतना

शिकवा न करेंगे
न शिकायत ए ज़माना
शिकवा न करेंगे
शिकवा न करेंगे
न शिकायत ए ज़माना
शिकवा न करेंगे

दुनिया दुनिया की आदत है
गरीबों को सताना
हर रोज़ बेचारों को
नया ज़ख्म लगाना
नया ज़ख्म लगाना
अरमानो में आता है तुम्हे
अरमानो में आता है तुम्हे
आग लगाना
शिकवा न करेंगे

जो दर्द जो दर्द दिए है
सब उनका गुनाह है
आकाश पे साये में किसे
चैन मिला है
किसे चैन मिला है
रोते हुए सब आये है
रोते हुए सब आये है
रोते हुए जाना
शिकवा न करेंगे
शिकवा न करेंगे
न शिकायत ए ज़माना
शिकवा न करेंगे

Curiosidades sobre a música Shikwa Na Karenge Na Shikayat de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Shikwa Na Karenge Na Shikayat” de Lata Mangeshkar?
A música “Shikwa Na Karenge Na Shikayat” de Lata Mangeshkar foi composta por Habeeb Sarhadi.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score