Sazishen Thi Mere Mitane Ko

Rajendra Krishan

साजिसे थी मेरे मिटाने की
साजिसे थी मेरे मिटाने की
जरूरते देख ली ज़माने की
साजिसे थी मेरे मिटाने की
जरूरते देख ली ज़माने की
साजिसे थी

कहे क्यों हाथ से कमा रख दी
कहे क्यों हाथ से कमा रख दी
हमको आदत है तीर खाने की
साजिसे थी मेरे मिटाने की
साजिसे थी

था यहाँ भी तो जुलफ का साया
था यहाँ भी तो जुलफ का साया
क्या जरुरत थी दूर जाने की
साजिसे थी मेरे मिटाने की
साजिसे थी

आपकी बेरुख़ी का क्या कहना
आपकी बेरुख़ी का क्या कहना
याद करने की न भूलने की
साजिसे थी मेरे मिटाने की
साजिसे थी

देर के बाद वो समझे है
देर के बाद वो समझे है
के वफ़ा चीज़ है निभाने की
साजिसे थी मेरे मिटाने की
साजिसे थी मेरे मिटाने की
जरूरते देख ली ज़माने की
साजिसे थी

Curiosidades sobre a música Sazishen Thi Mere Mitane Ko de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Sazishen Thi Mere Mitane Ko” de Lata Mangeshkar?
A música “Sazishen Thi Mere Mitane Ko” de Lata Mangeshkar foi composta por Rajendra Krishan.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score