Sau Saal Pahle [Jhankar Beats 1]

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

सौ साल पहले मुझे तुम से प्यार था
मुझे तुम से प्यार था
आज भी है और कल भी रहेगा

सदियों से तुझ से मिलने जिया बेक़रार था
जिया बेक़रार था
आज भी है और कल भी रहेगा

सौ साल पहले मुझे तुम से प्यार था
मुझे तुम से प्यार था
आज भी है और कल भी रहेगा

तुम रूठा न करो मेरी जान मेरी जान निकल जाती है
तुम हँसती रहती हो तो इक बिजली सी चमक जाती है
तुम रूठा न करो मेरी जान मेरी जान निकल जाती है
तुम हँसती रहती हो तो इक बिजली सी चमक जाती है
मुझे जीते जी ओ दिलबर, तेरा इंतज़ार था
तेरा इंतज़ार था
आज भी है और और कल भी रहेगा

सदियों से तुझ से मिलने जिया बेक़रार था
जिया बेक़रार था
आज भी है और कल भी रहेगा

इस दिल के तारों में मधुर झंकर तुम्ही से है
और यह हसीन जलवा यह मस्त बहार तुम्ही से है
इस दिल के तारों में मधुर झंकर तुम्ही से है
और यह हसीन जलवा यह मस्त बहार तुम्ही से है
दिल तो मेरा सनम, तेरा तलबगार था
तेरा तलबगार था
आज भी है और और कल भी रेहेगा

सौ साल पहले मुझे तुम से प्यार था
मुझे तुम से प्यार था
आज भी है और कल भी रहेगा

Curiosidades sobre a música Sau Saal Pahle [Jhankar Beats 1] de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Sau Saal Pahle [Jhankar Beats 1]” de Lata Mangeshkar?
A música “Sau Saal Pahle [Jhankar Beats 1]” de Lata Mangeshkar foi composta por Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score