Samne Mere Sanwariya

Laxmikant Pyarelal, Raja Mehdi Ali Khan

ओ ओ ओ ओ ओ ह्म ह्म ह्म ह्म
मैं देखू जिस और सखी री मैं देखू जिस और सखी री
सामने मेरे साँवरिया सामने मेरे साँवरिया
मैं देखू जिस और सखी री मैं देखू जिस और सखी री
सामने मेरे साँवरिया सामने मेरे साँवरिया

प्रेम ने जोगण मुझको बनाया
प्रेम ने जोगण मुझको बनाया
तन को फूंका मन को जलाया
प्रेम के दुःख में
प्रेम के दुःख में
डूब गया दिल जैसे जल में गागरिया
जैसे जल में गागरिया
मैं देखू जिस और सखी री सामने मेरे साँवरिया

रो रो कर हर दुःख सहना हैं
रो रो कर हर दुःख सहना हैं
दुःख सह सह कर चुप रहना हैं
कैसे बताऊं कैसे बताऊं
कैसे बिछडी पी के मुख से बासूरिया
पी के मुख से बासूरिया
मैं देखू जिस और सखी री
सामने मेरे साँवरिया

दुनिया केहती मुझको दीवानी
दुनिया केहती मुझको दीवानी
कोई ना समझे प्रेम की बानी
साजन साजन साजन साजन रटते रटते
अब तोह हो गयी बावरिया
अब तोह हो गयी बावरिया
मैं देखू जिस और सखी री
मैं देखू जिस और सखी री
सामने मेरे साँवरिया
सामने मेरे साँवरिया

Curiosidades sobre a música Samne Mere Sanwariya de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Samne Mere Sanwariya” de Lata Mangeshkar?
A música “Samne Mere Sanwariya” de Lata Mangeshkar foi composta por Laxmikant Pyarelal, Raja Mehdi Ali Khan.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score