Sab Janta Ka Hai Ye

LAXMIKANT PYARELAL, MAJROOH SULTANPURI

हो ओ ओ ओ
ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला

यह ऊँचे महल सुहाने

सब जनता का है(सब जनता का है)

यह ऊँचे महल सुहाने

सब जनता का है(सब जनता का है)

यह रुपये पैसे आने

सब जनता का है(सब जनता का है)

यह घडी यह बटुए
छुपे खजाने सब जनता का है
यह पहले था तुम्हारा

लेकिन अब जनता का है(लेकिन अब्ब जनता का है)

यह पहले था तुम्हारा

लेकिन अब जनता का है(लेकिन अब्ब जनता का है)

यह ऊँचे महल सुहाने

सब जनता का है(सब जनता का है)

यह रुपये पैसे आने

सब जनता का है(सब जनता का है)

यह घडी यह बटुए
छुपे खजाने सब जनता का है

तोह जनता को ही दे दो(तोह जनता को ही दे दो)
जब यह हक़ जनता का है(जब यह हक़ जनता का है)
तोह जनता को ही दे दो(तोह जनता को ही दे दो)
जब यह हक़ जनता का है(जब यह हक़ जनता का है)

शब्बू कैसी यह आजकल की रीत है
काले बाजार वाली
मिट्टू अंदर भरा गोदाम है
मगर बाहर दुकान खाली
बच्चा जो लाइन में लग रहा
तोह बूढ़ा होके पलट रहा
गेंहू चावल हेरा फेरी का काम दिखाये
सब जनता का है

तोह जनता को ही दे दो(तोह जनता को ही दे दो)
जब यह हक़ जनता का है(जब यह हक़ जनता का है)
तोह जनता को ही दे दो(तोह जनता को ही दे दो)
जब यह हक़ जनता का है(जब यह हक़ जनता का है)

भगवान् हम अगर
इसी तरह अपनी मुराद पायी
हलवे मिठाई का सदा
तुम्हे परशाद हम चढ़ाये
पर कब तक यूं ही खड़े रहे
हम क्या बाहर ही अड़े रहे
यह पंडित जी तुम घेर के जिसको बैठे हो
वह रब जनता का है

तोह जनता को ही दे दो(तोह जनता को ही दे दो)
जब यह हक़ जनता का है(जब यह हक़ जनता का है)

तोह जनता को ही दे दो(तोह जनता को ही दे दो)
जब यह हक़ जनता का है(जब यह हक़ जनता का है)

Curiosidades sobre a música Sab Janta Ka Hai Ye de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Sab Janta Ka Hai Ye” de Lata Mangeshkar?
A música “Sab Janta Ka Hai Ye” de Lata Mangeshkar foi composta por LAXMIKANT PYARELAL, MAJROOH SULTANPURI.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score