Pyare Bapu Ki

Wali Sahab, Shamim, Khawar Zaman

प्यारे बापू के चरणों की लेलो कसम
हाँ लेलो कसम हो लेलो कसम
हाँ लेलो कसम
प्यारे प्यारे तिरंगे की जी लेलो कसम
हाँ लेलो कसम हो लेलो कसम
एक हो जाओ सारे वतन के लिये
बोलो जय हिन्द बोलो वतन के लिये

हाँ वतन के लिये (हाँ वतन के लिये)

खून विल का बहा करके
पाया हैं राज हाँ पाया हैं राज देखो
पाया हैं राज
जखूमे भारत के इन सपूतो की लाज
एक हो जाओ हिन्दू मुसलमानों आज
एक हो जाओ हिन्दू मुसलमानों आज
जान बापू ने दे दी मिलन के लिये

हाँ मिलन के लिये
जान बापू ने दे दी मिलन के लिये
हाँ मिलन के लिये
बोलो जय हिन्द बोलो वतन के लिये

हाँ वतन के लिये (हाँ वतन के लिये)

जिनकी धोती में नजर भटके आना नहीं

हाँ आना नहीं देखो आना नहीं (हाँ आना नहीं देखो आना नहीं)

बैर करना मजहब सिखाता नहीं
हर मजहब में फिरते हैं ऐ साथियाँ
हैं वतन के सभी काम मगर साथियाँ
आशियाँ के लिये हैं वतन के लिये

हाँ वतन के लिये
आशियाँ के लिये हैं वतन के लिये
हाँ वतन के लिये
बोलो जय हिन्द बोलो वतन के लिये

हाँ वतन के लिये (हाँ वतन के लिये)

भाइयों तारीख का वही पैगाम हैं

हाँ पैगाम हैं देखो पैगाम हैं (हाँ पैगाम हैं देखो पैगाम हैं)

आपसी बैर का यही अंजाम हैं
हस्तियाँ सबकी मिट्टी में मिल जावेंगी
बेड़िया फिर गुलामी की चढ़ जावेंगी

Curiosidades sobre a música Pyare Bapu Ki de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Pyare Bapu Ki” de Lata Mangeshkar?
A música “Pyare Bapu Ki” de Lata Mangeshkar foi composta por Wali Sahab, Shamim, Khawar Zaman.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score