Pyar Sikha Doon

ANANDJI KALYANJI, Rajinder Krishnan, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, RAJINDER KRISHAN

प्यार सीखा दू
सिखला दो ना
आओ तुम्हे में प्यार सीखा दू
सिखला दो ना
प्रेम नगर की डगर दिखा दू
दिखला दो ना
दिल की धड़कन क्या होती है
ये अंजना राज़ बता दू
बतला दो ना
आओ तुम्हे में प्यार सीखा दू

पहले धीरे से पलको की
तिलमन ज़रा गिरा लो
कैसे
ऐसे
अब अपने रुखसारो पर
ये जुल्फ ज़रा बिखरालो
हू ऐसे
हा ऐसे
देखो मुझको डर लगे
देखो मुझको डर लगे
जाने क्या होगा आगे
सबर करो तो समझा दू
समझा दो ना
आओ तुम्हे में प्यार सीखा दू

छोड़ के बेगानापन अब
तुम मेरे पास आ जाओ
आ गयी लो आ गयी
भूल के सारी दुनिया
इन बाहों मे खो जाओ
ना ना ना ना बाबा ना
प्यार नही होता ऐसे
प्यार नही होता ऐसे
होता है फिर वो कैसे
ठहरो तुम को समझा दू
समझा दो ना
आओ तुम्हे में प्यार सीखा दू अच्छा
सिखला दो ना
प्रेम नगर की डगर दिखा दू
दिखला दो ना
आओ तुम्हे में प्यार सीखा दू

फूल की ख़ुसबु पवन की सूरत
कभी आँख से देखी
नहीं तो
तन तो देखा मन की मूरत
कभी आँख से देखी
नही नही
प्यार नही कोई वासना
प्यार नही कोई वासना
ये तो एक उपासना
समझे नही समझे
आओ तुम्हे में समझा दू
समझा दो ना
आओ तुम्हे में प्यार सीखा दू
सिखला दो ना
आओ तुम्हे में प्यार सीखा दू
आओ तुम्हे में प्यार सीखा दू
हम्म्म हम्म्म

Curiosidades sobre a música Pyar Sikha Doon de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Pyar Sikha Doon” de Lata Mangeshkar?
A música “Pyar Sikha Doon” de Lata Mangeshkar foi composta por ANANDJI KALYANJI, Rajinder Krishnan, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, RAJINDER KRISHAN.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score