Parmeshwar Rakhwala Tera

Khaiyyaam, Sahir Ludhianvi

परमेश्वर रखवाला तेरा
परमेश्वर रखवाला
परमेश्वर रखवाला तेरा
परमेश्वर रखवाला
वो ही माता वो ही पिता है
वो ही माता वो ही पिता है
मैंने तो बस पाला
परमेश्वर रखवाला तेरा
परमेश्वर रखवाला

सुख सपने साकार हुए
सुख सपने साकार हुए
जब मैंने तुझको पाया
तीन लोक का साईं तेरे सर पर रखे साया
तू मेरा नन्हा मन मोहन
तू मेरा नन्हा मन मोहन
तू मेरा नन्दलाला
परमेश्वर रखवाला तेरा
परमेश्वर रखवाला

जिस दाता की देन है तू
जिस दाता की देन है तू
उस पर ममता बलिहारी
निस दिन महके लहके तेरे जीवन की फुलवारी
हँसता बसता देखके तुझको
हँसता बसता देखके तुझको
झूमे मन मतवाला
परमेश्वर रखवाला तेरा
परमेश्वर रखवाला

Curiosidades sobre a música Parmeshwar Rakhwala Tera de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Parmeshwar Rakhwala Tera” de Lata Mangeshkar?
A música “Parmeshwar Rakhwala Tera” de Lata Mangeshkar foi composta por Khaiyyaam, Sahir Ludhianvi.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score