Palkon Ke Peechhe Se

Majrooh Sultanpuri, S D Burman

पलकों के पीछे से
क्या तुमने कह डाला
फिर से तो फरमाना

नैनो ने सपनों की महफ़िल
सजाई है तुम भी ज़रूर आना

पलकों के पीछे से
क्या तुमने कह डाला
फिर से तो फरमाना

तौबा मेरी तौबा
मुश्किल था एक तो पहले ही
दिल का बहलना
आफत फिर उस पे लत में तुम्हारा
मुखड़ा छुपा के चलना
हाय तौबा मेरी तौबा
मुश्किल था एक तो पहले ही
दिल का बहलना
आफत फिर उस पे लत में तुम्हारा
मुखड़ा छुपा के चलना

ऐसे न बोलो पड़ जाए
मुझको शरमाना

पलकों के पीछे से
क्या तुमने कह डाला
फिर से तो फरमाना

हो नैनो ने सपनों की महफ़िल
सजाई है तुम भी ज़रूर आना

हाय पलकों के पीछे से
क्या तुमने कह डाला
फिर से तो फरमाना

दुनिया न देखे धड़के मेरा मन
रस्ता सजन मेरा छोडो
तन थरथराए
उंगली हमारी देखो पिया न मरोडो
दुनिया न देखे धड़के मेरा मन
रस्ता सजन मेरा छोडो
तन थरथराए
उंगली हमारी देखो पिया न मरोडो

यूँ न सताओ मुझको बनाके
दीवाना
पलकों के पीछे से
क्या तुमने कह डाला
फिर से तो फरमाना

नैनो ने सपनों की महफ़िल
सजाई है तुम भी ज़रूर आना ह्म्‍म्म्म

पलकों के पीछे से
क्या तुमने कह डाला
फिर से तो फरमाना

ह्म्‍म्म्म ह्म्‍म्म्म हा हा हा ह्म्‍म्म्म ह्म्‍म्म्म हा हा हा
बच बच के हमसे
ओ मतवाली है ये कहाँ का इरादा
नाज़ुक लबो से फिर करती जाओ
मिलने का कोई वादा
बच बच के हमसे
ओ मतवाली है ये कहाँ का इरादा
नाज़ुक लबो से फिर करती जाओ
मिलने का कोई वादा

दिल ये मेरा घर है तुम्हारा
आ जाना

पलकों के पीछे से
क्या तुमने कह डाला
फिर से तो फरमाना

नैनो ने सपनों की महफ़िल
सजाई है तुम भी ज़रूर आना ह्म्‍म्म्म

पलकों के पीछे से
क्या तुमने कह डाला
फिर से तो फरमाना

Curiosidades sobre a música Palkon Ke Peechhe Se de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Palkon Ke Peechhe Se” de Lata Mangeshkar?
A música “Palkon Ke Peechhe Se” de Lata Mangeshkar foi composta por Majrooh Sultanpuri, S D Burman.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score