O Sanam Tere Ho Jayen Hum [Short]

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

ओ सनम तेरे हो गये हम
प्यार मे तेरे खो गये हम
ज़िंदगी को आई हमदम
आ गया मुस्कुराना
ओ सनम तेरे हो गये हम
प्यार मे तेरे खो गये हम
मिल गया मुझको ए सनम
ज़िंदगी का बहाना

दो भटकते राही
आ मिले मंज़िल पर
दो दिलो की कश्ती
आ लगी साहिल पर
मुस्कुराते जाएँ
एक संग दो मुक़द्दर
ओ सनम तेरे हो गये हम
प्यार मे तेरे खो गये हम
ज़िंदगी को ए हमदम
आ गया मुस्कुराना

रात चुप सुनती है
ये हँसी अफ़साना
देखते है तारे
बस गया विराना
चाँद को शरमा दे
आप का शरमाना
ओ सनम तेरे हो गये हम
प्यार मे तेरे खो गये हम
मिल गया मुझको ए
सनम ज़िंदगी का बहाना
ओ सनम तेरे हो गये हम
प्यार मे तेरे खो गये हम
ज़िंदगी को ए हमदम
आ गया मुस्कुराना

सुनेपन मे अचानक
कोई पांच्ची बोला
जाग कर सपने से
दिल किसी का डोला
रात की रानी का
किसने घूँघट खोला
ओ सनम तेरे हो गये हम
प्यार मे तेरे खो गये हम
मिल गया मुझको आई
सनम ज़िंदगी का बहाना

Curiosidades sobre a música O Sanam Tere Ho Jayen Hum [Short] de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “O Sanam Tere Ho Jayen Hum [Short]” de Lata Mangeshkar?
A música “O Sanam Tere Ho Jayen Hum [Short]” de Lata Mangeshkar foi composta por SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score