Mujhe Tum Yaad Karna

Hridaynath Mangeshkar, Akhtar Javed

मुझे तुम याद करना और मुझको याद आना तुम
मुझे तुम याद करना और मुझको याद आना तुम
मैं इक दिन लौट के आऊँगा
मैं इक दिन लौट के आऊँगा
येे मत भूल जाना तुम
मुझे तुम याद करना और मुझको याद आना तुम

अकेली होगी तुम देखो कहीं ऐसा ना हो जाए
अकेली होगी तुम देखो कहीं ऐसा ना हो जाए
जो अब होठों पे है मुस्कान वो मुस्कान खो जाए
जो अब होठों पे है मुस्कान वो मुस्कान खो जाए
ज़रा लोगों से मिलना तुम, ज़रा हँसना-हँसाना तुम
ज़रा लोगों से मिलना तुम, ज़रा हँसना-हँसाना तुम
मगर तुम लौट के आओगे, ये मत भूल जाना तुम
मुझे तुम याद करना और मुझको याद आना तुम
अह्म मुझे तुम याद करना और मुझको याद आना तुम

अगर लड़की तुम्हें कोई मिले जो खूबसूरत हो
अगर लड़की तुम्हें कोई मिले जो खूबसूरत हो
तुम्हारी दोस्ती की शायद उसको भी ज़रूरत हो
तुम्हारी दोस्ती की शायद उसको भी ज़रूरत हो
अगर वो पास आए, मुस्कुराए मुस्कुराना तुम
अगर वो पास आए, मुस्कुराए मुस्कुराना तुम
मगर मैं लौट के आऊँगा, ये मत भूल जाना तुम
मुझे तुम याद करना और मुझको याद आना तुम
मुझे तुम याद करना और मुझको याद आना तुम
मुझे तुम याद करना और मुझको याद आना तुम(मुझे तुम याद करना और मुझको याद आना तुम)
मुझे तुम याद करना और मुझको याद आना तुम(मुझे तुम याद करना और मुझको याद आना तुम)

Curiosidades sobre a música Mujhe Tum Yaad Karna de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Mujhe Tum Yaad Karna” de Lata Mangeshkar?
A música “Mujhe Tum Yaad Karna” de Lata Mangeshkar foi composta por Hridaynath Mangeshkar, Akhtar Javed.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score