Mere Dil Ne Jo Maanga

ANANDJI KALYANJI, Rajinder Krishnan, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, RAJINDER KRISHAN

आ आ आ आ

मेरे दिल ने जो माँगा मिल गया
मेरे दिल ने जो माँगा मिल गया
मैंने जो कुछ भी चाहा मिल गया
हो गयी प्यार की हर तमन्ना तमन्ना जवां
हो गयी प्यार की हर तमन्ना तमन्ना जवां
मेरे दिल ने जो माँगा मिल गया
मैंने जो कुछ भी चाहा मिल गया
हो गयी प्यार की हर तमन्ना तमन्ना जवां

मुँह छुपाकर गया है अँधेरा
मेरे जीवन का आया सवेरा
मुँह छुपाकर गया है अँधेरा
मेरे जीवन का आया सवेरा
आज कदमों में
झुकने लगा आसमाँ
आज कदमों में
झुकने लगा आसमाँ
हो गयी प्यार की हर तमन्ना तमन्ना जवां
मेरे दिल ने जो माँगा मिल गया
मैंने जो कुछ भी चाहा मिल गया
हो गयी प्यार की हर तमन्ना तमन्ना जवां

धीरे धीरे मेरे सपने
एक नया रंग आँखों में लाये
मीठे मीठे कोई नगमें
दिल की वीरां वादी में गाये
देखते देखते कैसा बदला समां
देखते देखते कैसा बदला समां
हो गयी प्यार की हर तमन्ना तमन्ना जवां
मेरे दिल ने जो माँगा मिल गया
मैंने जो कुछ भी चाहा मिल गया
हो गयी प्यार की हर तमन्ना तमन्ना जवां

ये नया मोड़ है ज़िन्दगी का
छा रहा है नशा बेखुदी का
ये नया मोड़ है ज़िन्दगी का
छा रहा है नशा बेखुदी का
अब तो फूलों में होगा मेरा आशियां
अब तो फूलों में होगा मेरा आशियां
हो गयी प्यार की हर तमन्ना तमन्ना जवां
मेरे दिल ने जो माँगा मिल गया
मैंने जो कुछ भी चाहा मिल गया
हो गयी प्यार की हर तमन्ना तमन्ना जवां

Curiosidades sobre a música Mere Dil Ne Jo Maanga de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Mere Dil Ne Jo Maanga” de Lata Mangeshkar?
A música “Mere Dil Ne Jo Maanga” de Lata Mangeshkar foi composta por ANANDJI KALYANJI, Rajinder Krishnan, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, RAJINDER KRISHAN.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score