Mera Qasoor Kya Hai

CHITRAGUPTA, RAJINDER KRISHAN

दर दर की ठोकरों
इतना मुझे इतना बता दो
मेरा कसूर क्या है
मेरा कसूर क्या है
दर दर की ठोकरों

बिजली मेरे चमन पे गिरी है तो किसलिए
इतनी बड़ी ये सजा मिली है तो किसलिए
मुझको तो कुछ खबर नहीं तुम ही जरा कहो
दर दर की ठोकरों
इतना मुझे बता दो
मेरा कसूर क्या है
मेरा कसूर क्या है
दर दर की ठोकरों

उसने मुझे बनाया था अपने गले का हार
मैं उसका एतबार थी वो मेरा एतबार
क्यों आज कह रहा है वही दूर जाके रो
दर दर की ठोकरों
मुझे इतना बता दो
मेरा कसूर क्या है
मेरा कसूर क्या है
दर दर की ठोकरों

मेरा कसूर ये है के मैं बेक़सूर
जिसका गुनाह नाम है उस सय से दूर हो
फिर किसलिए ये हुक्मगुनाहों के दाग धो
दर दर की ठोकरों
इतना मुझे बता दो
मेरा कसूर क्या है
मेरा कसूर क्या है

Curiosidades sobre a música Mera Qasoor Kya Hai de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Mera Qasoor Kya Hai” de Lata Mangeshkar?
A música “Mera Qasoor Kya Hai” de Lata Mangeshkar foi composta por CHITRAGUPTA, RAJINDER KRISHAN.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score