Maine Kya Kiya Sitam

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

जियेंगे जब तलक हम उनकी बातें याद आएगी
ख़ुशी की छाँव में गुज़री वो राते याद आएगी
मैंने क्या किया सितम ये मैंने क्या किया
इक साथी मिला था उलफत का उसको भी खो दिया
मैंने क्या किया सितम ये मैंने क्या किया
इक साथी मिला था उलफत का उसको भी खो दिया
मैंने क्या किया

खोई हुई किसी की वो सूरत नज़र में है
दिल में है ज़ख्म दागे मोहब्बत जिगर में है
दिल में है ज़ख्म दागे मोहब्बत जिगर में है
एक चाहने वाले को मैंने बदला क्या दिया
मैंने क्या किया सितम ये मैंने क्या किया
इक साथी मिला था उलफत का उसको भी खो दिया
मैंने क्या किया

चुभने लगी है अब तो
चुभने लगी है अब तो इन आँखों में नींद भी
चुभने लगी है अब तो इन आँखों में नींद भी
हाथों से अपने लूट ली अपनी ही ज़िन्दगी
हाथों से अपने लूट ली अपनी ही ज़िन्दगी
रोते है उनकी याद में क़िसमत से क्या गिला
मैंने क्या किया सितम ये मैंने क्या किया
इक साथी मिला था उलफत का उसको भी खो दिया
मैंने क्या किया

दिल की ये आरज़ू है फिर आहे भरा करे
उनको बिठा के सामने बाते किया करे
उनको बिठा के सामने बाते किया करे
रूठा है कोई दर्द मेरे दिल में रह गया
मैंने क्या किया सितम ये मैंने क्या किया
इक साथी मिला था उलफत का उसको भी खो दिया
मैंने क्या किया

Curiosidades sobre a música Maine Kya Kiya Sitam de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Maine Kya Kiya Sitam” de Lata Mangeshkar?
A música “Maine Kya Kiya Sitam” de Lata Mangeshkar foi composta por Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score