Main Yahan Tu Kahan

Kalyanji Virji Shah, Bharat Vyas

मैं यहाँ तू कहाँ
मेरा दिल तुझे पुकारे

झुकी झुकी है नजर
झूमे झूमे रे जिगर
कोई क्यों हमें पुकारे

मैं यहाँ तू कहाँ
मेरा दिल तुझे पुकारे

झुकी झुकी है नजर
झूमे झूमे रे जिगर
कोई क्यों हमें पुकारे

मैं यहाँ तू कहाँ

खिल रही चांदनी रात है
जैसे चांदी की बरसात है
खिल रही चांदनी रात है
जैसे चांदी की बरसात है

आज कह दो ना दिल खोल के
जो दिल में छुपी बात है
मैं यहाँ तू कहाँ
मेरा दिल तुझे पुकारे

झुकी झुकी है नजर
झूमे झूमे रे जिगर
कोई क्यों हमें पुकारे

मैं यहाँ तू कहाँ

सच कह दू तुम्हे ओ बलम
बिछड़ेंगे नहीं तुम हम
सच कह दू तुम्हे ओ बलम
बिछड़ेंगे नहीं तुम हम

इक पल भी नहीं दूर हो
चाँद तारो की हमको कसम
मैं यहाँ तू कहाँ
मेरा दिल तुझे पुकारे

झुकी झुकी है नजर
झूमे झूमे रे जिगर
कोई क्यों हमें पुकारे

मैं यहाँ तू कहाँ

हा हा हा हा हा हा (हा हा हा हा हा हा)
हो हो हो हो हो हो (हो हो हो हो हो हो)

Curiosidades sobre a música Main Yahan Tu Kahan de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Main Yahan Tu Kahan” de Lata Mangeshkar?
A música “Main Yahan Tu Kahan” de Lata Mangeshkar foi composta por Kalyanji Virji Shah, Bharat Vyas.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score