Main Ne Bulaya Aur Tum Aaye

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

मैंने बुलाया और तुम आये
अब दिल चाहे क्या
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना
आँचल में है फूल ख़ुशी के
तुमसा मीत मिला
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना

तुम हसे और मेरे
दिल में रौशनी हो गयी
जिंदगी प्यार की
रागनी को संझो गयी
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना
मैंने बुलाया और तुम आये
अब दिल चाहे क्या
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना

तुमने मिले मिल गए
मुझको जैसे दोनों जहा
तुम जहाँ दिल वह
तुमसे ज़िन्दगी तुमसे जान
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना
मैंने बुलाया और तुम आये
अब दिल चाहे क्या
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना

दूर की बासुरी
दो दिलो के गाने लगी
ओ मदभरी चाँदनी
अब इधर भी आने लगी
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना

मैंने बुलाया और तुम आये
अब दिल चाहे क्या
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना
आँचल में है फूल ख़ुशी के
तुमसा मीत मिला
आ तुम्हे पलकों में रख लू
सच कर लू सपना

Curiosidades sobre a música Main Ne Bulaya Aur Tum Aaye de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Main Ne Bulaya Aur Tum Aaye” de Lata Mangeshkar?
A música “Main Ne Bulaya Aur Tum Aaye” de Lata Mangeshkar foi composta por SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score