Main Janam Janam Se Udas Hoon

Kamal Joshi, Raja Mehdi Ali Khan, Usha Khanna

मैं जनम जनम से उदास हूँ
मैं जनम जनम से उदास हूँ
मेरी रूह की यह पुकार है
जो न बुझ सके मैं वो प्यास हूँ
मैं जनम जनम से उदास हूँ

मेरे सपने जाग के सो गए
मेरे लब खामोश से हो गए
मेरे सपने जाग के सो गए
मेरे लब खामोश से हो गए
किसी दिलजले की मैं हूं सदा
किसी बदनसीब की आस हूँ
मैं जनम जनम से उदास हूँ
मैं जनम जनम से उदास हूँ

है यही लिखा मेरे भाग में
के जलु मैं अपनी ही आग में
है यही लिखा मेरे भाग में
के जलु मैं अपनी ही आग में
गमे ज़िन्दगी मुझे रास है
गमे ज़िन्दगी को मैं रास हूँ
मैं जनम जनम से उदास हूँ
मैं जनम जनम से उदास हूँ
मेरी रूह की यह पुकार है
जो न बुझ सकी मैं वो प्यास हूँ
मैं जनम जनम से उदास हूँ

Curiosidades sobre a música Main Janam Janam Se Udas Hoon de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Main Janam Janam Se Udas Hoon” de Lata Mangeshkar?
A música “Main Janam Janam Se Udas Hoon” de Lata Mangeshkar foi composta por Kamal Joshi, Raja Mehdi Ali Khan, Usha Khanna.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score