Loote Koi Man Ka Nagar [Jhankar Beats]

Majrooh Sultanpuri, S D Burman

आ आ आ आ आ आ आ (हा हा हा हा)
ओ ओ ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ हो हो )
ओ ओ ओ ओ ओ ओ (आ हा )

लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी

कौन है वो, अपनों में कभी, ऐसा कहीं होता है
ये तो बड़ा धोखा है
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी

यहीं पे कहीं है, मेरे मन का चोर
नज़र पड़े तो बइयाँ दूँ मरोड़
यहीं पे कहीं है, मेरे मन का चोर
नज़र पड़े तो बइयाँ दूँ मरोड़

जाने दो, जैसे तुम प्यारे हो,
वो भी मुझे प्यारा है, जीने का सहारा है

देखो जी तुम्हारी यही बतियाँ मुझको हैं तड़पातीं
लूटे कोई मन का नगर
हो हो हो

लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी (लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी)

रोग मेरे जी का, मेरे दिल का चैन
साँवला सा मुखड़ा, उसपे कारे नैन
रोग मेरे जी का, मेरे दिल का चैन
साँवला सा मुखड़ा, उसपे कारे नैन

ऐसे को, रोके अब कौन भला,
दिल से जो प्यारी है, सजनी हमारी है

का करूँ मैं बिन उसके रह भी नहीं पाती
लूटे कोई मन का नगर
हो हो हो

लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी (लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी)
लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी (लूटे कोई मन का नगर बन के मेरा साथी)

साथी
साथी

Curiosidades sobre a música Loote Koi Man Ka Nagar [Jhankar Beats] de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Loote Koi Man Ka Nagar [Jhankar Beats]” de Lata Mangeshkar?
A música “Loote Koi Man Ka Nagar [Jhankar Beats]” de Lata Mangeshkar foi composta por Majrooh Sultanpuri, S D Burman.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score