Lage Unki Suratiya Kitni Bhali

CHITRAGUPTA, RAJINDER KRISHAN

एक तस्वीर एक मूरत है
हाय वो कितनी खुबसूरत है

लागी उनकी सुरतिया कुछ ऐसी भली
लागी उनकी सुरतिया कुछ ऐसी भली
जैसे कौए की चोंच में अनार की कली
जैसे कौए की चोंच में अनार की कली

बाते वो करते है ऐसी कमाल की
जैसे उमरिया हो पंद्रह साल की
बाते वो करते है ऐसी कमाल की
जैसे उमरिया हो पंद्रह साल की
सोच ले सोच ले निकले चोंचले
इसी लिए तो कही दाल न गले
लागी उनकी सुरतिया कुछ ऐसी भली
जैसे कौए की चोंच में अनार की कली

चिपकू भी ऐसे के जाने का नाम न ले
घडी है बांध रखी लेकिन काम न ले
चिपकू भी ऐसे के जाने का नाम न ले
घडी है बांध रखी लेकिन काम न ले
जहा भी थम गए
समझो के जम गए
दिन से रात हुई
रात सी ढली
लागी उनकी सुरतिया कुछ ऐसी भली
जैसे कौए की चोंच में अनार की कली

रखते है तजुर्बा वो हर बात का
देखंगे दरवाजा कभी हवालात का
मुफत का बंगला बहार जंगला
खाएँगे बैठे बैठे मुंग की फली
लागी उनकी सुरतिया कुछ ऐसी भली
जैसे कौए की चोंच में अनार की कली
जैसे कौए की चोंच में अनार की कली

Curiosidades sobre a música Lage Unki Suratiya Kitni Bhali de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Lage Unki Suratiya Kitni Bhali” de Lata Mangeshkar?
A música “Lage Unki Suratiya Kitni Bhali” de Lata Mangeshkar foi composta por CHITRAGUPTA, RAJINDER KRISHAN.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score