Kisi Ki Nazar Ne Ishara Kiya

Anand Bakshi

किसी की नज़र ने किसी की नज़र ने
किसी की नज़र ने इशारा किया है
किसी की नज़र ने इशारा किया है
के मरना भी हमने के मरना भी हमने
के मरना भी हमने गवारा किया है
किसी की नज़र ने इशारा किया है

किसी रोज़ गुज़रे अगर वो इधर से
किसी रोज़ गुज़रे अगर वो इधर से
तो कदमो मे दिल के
तो कदमो मे दिल रहे बेख़बर से
ये क्या हाल तुमने क्या हाल तुमने
ये क्या हाल तुमने हमारा किया है
के मरना भी हमने के मरना भी हमने
के मरना भी हमने गवारा किया है
किसी की नज़र ने इशारा किया है

यहा वो नही है वहा वो नही है
यहा वो नही है वहा वो नही है
मगर फिर भी तौबा
मगर फिर भी तौबा कहा वो नही है
जहा भी है देखा जिधर भी है देखा
नज़र ने उसी का नज़ारा किया है
के मरना भी हमने
के मरना भी हमने
के मरना भी हमने गवारा किया है
किसी की नज़र ने इशारा किया है

Curiosidades sobre a música Kisi Ki Nazar Ne Ishara Kiya de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Kisi Ki Nazar Ne Ishara Kiya” de Lata Mangeshkar?
A música “Kisi Ki Nazar Ne Ishara Kiya” de Lata Mangeshkar foi composta por Anand Bakshi.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score