Khamoshiyan Gangunane Lagi [Pt. 1]

Mehboob, A R Rahman

खामोशियाँ गुनगुनाने लगी
तनहाईयाँ मुस्कुराने लगी
खामोशियाँ गुनगुनाने लगी
तनहाईयाँ मुस्कुराने लगी

खामोशियाँ गुनगुनाने लगी
तनहाईयाँ मुस्कुराने लगी
सरगोशी करे हवा
चुपके से मुझे कहा
दिल का हाल बता
दिलबर से ना च्छूपा
सुन के बात ये शर्म से मेरी
आँखे झुक जाने लगी
खामोशियाँ गुनगुनाने लगी
तनहाईयाँ मुस्कुराने लगी
सरगोशी करे हवा
चुपके से मुझे कहा
दिल का हाल बता
दिलबर से ना च्छूपा
सुन के बात ये शर्म से मेरी
आँखे झुक जाने लगी

जाग उठा है सपना किसका मेरी इन आँखो मे
एक नई ज़िंदगी शामिल हो रही सांसो मे
किसी की आती है सदा हवओ मे
किसी की बाते है दबी सी होठों में
रात-दिन मेरी आँखो मे कोई
परच्चाई लहराने लगी

खामोशियाँ गुनगुनाने लगी
तनहाईयाँ मुस्कुराने लगी
दिल का ये कारवाँ यूँ ही था रवाँ-रवाँ
मज़िल ना हमसफ़र लेकिन नये मेहरबान
तेरी वो एक नज़र कर गा ई असर
दुनिया संवार जाने लगी
खामोशियाँ गुनगुनाने लगी
तनहाईयाँ मुस्कुराने लगी

शर्म-ओ-हया से कह दो
खुदा-हाफ़िज़ ओ मेरी जाना
है घड़ी मिलन की
खुदरा लौट के ना आना

रात का परदा हमारी ही खातिर
सजे है हम भी तो तुम्हारी ही खातिर
जैसे-जैसे तुम पास आते हो
साँसे रुक जाने लगी

खामोशियाँ गुनगुनाने लगी
खामोशियाँ गुनगुनाने लगी
तनहाईयाँ मुस्कुराने लगी
तनहाईयाँ मुस्कुराने लगी
दिल का ये कारवाँ यूँ ही था रवाँ-रवाँ
मज़िल ना हमसफ़र लेकिन नये मेहरबान
तेरी वो एक नज़र कर गई असर
दुनिया संवार जाने लगी

खामोशियाँ गुनगुनाने लगी (खामोशियाँ गुनगुनाने लगी)
तनहाईयाँ मुस्कुआने लगी (तनहाईयाँ मुस्कुआने लगी)

Curiosidades sobre a música Khamoshiyan Gangunane Lagi [Pt. 1] de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Khamoshiyan Gangunane Lagi [Pt. 1]” de Lata Mangeshkar?
A música “Khamoshiyan Gangunane Lagi [Pt. 1]” de Lata Mangeshkar foi composta por Mehboob, A R Rahman.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score