Kar Ke Jiska Intezar

SHAILENDRA, JAIKSHAN SHANKAR

करके जिस का इंतज़ार
मेरा दिल गया हार
वही सपनो की शाम(वही सपनो की शाम)
देखो लाइ मेरा प्यार(देखो लाइ मेरा प्यार)
हो हो हो हो हो

करके जिस का इंतज़ार
मेरा दिल गया हार
करके जिस का इंतज़ार
मेरा दिल गया हार
वही सपनो की शाम
देखो लाइ मेरा प्यार
आ आ आ आ आ

मुझसे रूठी थी बेकार
तुम मेरी जान-ए-बहार
मुझसे रूठी थी बेकार
तुम मेरी जान-ए-बहार
पूछो अपने ही दिल से क्या
झूठा था मेरा प्यार

हो ओ ओ सैया मेरा था क़ुसूर
सैया मेरा था क़ुसूर
जो मैं तुमसे थी दूर

हो ओ ओ था यक़ी मेरी प्रीत रंग
लाएगी ज़रूर रंग लाएगी ज़रूर

दोनों बहियाँ पसार
ताकि मैं जिसको पुकार

वही सपनो की शाम
देखो लाइ मेरा प्यार

करके जिस का इंतज़ार
मेरा दिल गया हार
वही सपनो की शाम
देखो लाइ मेरा प्यार

ओ ओ ओ ओ तुमने मुझको समझा ग़ैर
तुमने मुझको समझा ग़ैर
किया मुझसे था बैर

ओ ओ सैया मैंने दिन-रेन
मांगी बिंदिया की खैर
मांगी बिंदिया की खैर

जिसपे सब-कुछ हार
मिटने को था मै तैयार

वही सपनो की शाम
देखो लाइ मेरा प्यार

मुझसे रूठी थी बेकार
तुम मेरी जान-ए-बहार
पूछो अपने ही दिल से क्या
झूठा था मेरा प्यार

करके जिस का इंतज़ार
मेरा दिल गया हार
वही सपनो की शाम
देखो लाइ मेरा प्यार

Curiosidades sobre a música Kar Ke Jiska Intezar de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Kar Ke Jiska Intezar” de Lata Mangeshkar?
A música “Kar Ke Jiska Intezar” de Lata Mangeshkar foi composta por SHAILENDRA, JAIKSHAN SHANKAR.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score