Kai Din Se Jee Hai Bekal

Madan Mohan, Raja Mehdi Ali Khan

कई दिन से जी है बेकल
ऐ दिल की लगन अब ले चल
मुझे भी वहाँ मेरे पीया है जहां
मेरे पीया है जहां

बिछड़ी नज़र नज़र से तो बेचैन हो गई
बिछड़ी नज़र नज़र से तो बेचैन हो गई
ऐसे लगा कि जैसे कोई चीज खो गई
अब उनके बिना हूँ ऐसे
जैसे नैना बिन काजल
कई दिन से जी है बेकल
ऐ दिल की लगन अब ले चल
मुझे भी वहाँ मेरे पीया है जहां
मेरे पीया है जहां

आई जो उनकी याद तो साँसे महक गई
आई जो उनकी याद तो साँसे महक गई
आँखों में बिजलियाँ सी हज़ारो चमक गई
जिस ओर उठी ये नज़ारे लहराए प्यार के बादल
कई दिन से जी है बेकल
ऐ दिल की लगन अब ले चल
मुझे भी वहाँ मेरे पीया है जहां
मेरे पीया है जहां

Curiosidades sobre a música Kai Din Se Jee Hai Bekal de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Kai Din Se Jee Hai Bekal” de Lata Mangeshkar?
A música “Kai Din Se Jee Hai Bekal” de Lata Mangeshkar foi composta por Madan Mohan, Raja Mehdi Ali Khan.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score