Kahe Nainon Men Kajra Bharo
काहे नैनो में कजरा भरो
काहे नैनों में कजरा भरो
इतनी हसीन नहीं
गोरी जितना गुमान करो
इतनी हसीन नहीं
गोरी जितना गुमान करो
कोई जलता है जलता रहे आए
कोई जलता है जलता रहे
कजरा रे नैनों का
जादू चलता है चलता रहे
कजरा रे नैनों का
जादू चलता है चलता रहे
जादू नित नित चलता नहीं
जादू नित नित चलता नहीं
चड़ता हुआ सूरज
क्या शाम को ढलता नहीं
चड़ता हुवा सूरज
क्या शाम को ढलता नहीं
गया सूरज चाँद आया आ
गया सूरज चाँद आया
रात हो या दिन हो
रंग हुस्न का है च्चाया
रात हो आ दिन हो
रंग हुस्न का है च्चाया
कोई हमको बताए जी
कोई हमको बताए जी
हुस्न की क़ीमत क्या
जब कोई ना चाहे जी
हुस्न की क़ीमत क्या
जब कोई ना चाही जी
यहाँ लाखों हैं दीवाने
यहाँ लाखों हैं दीवाने
इक शमा जलते ही
सौ आते हैं परवाने
इक शमा जलते ही
सौ आटें हैं परवाने
चलो झगड़ा ही बीट गया आ
चलो झगड़ा ही बीट गया
प्रीत की रीत है ये
जो हरा वो जीत गया
प्रीत की रीत है ये
जो हरा वो जीत गया.