Kahan Ho Tum Zara Awaz Do [Jhankar Beats]

Kaif Irfani, Roshan

कहा हो तुम ज़रा आवाज़ दो
हम याद करते है
कभी भरते हैं आहें और
कभी फ़रियाद करते है
कहा हो तुम ज़रा आवाज़ दो

जुदा बुलबुल है अपने फूल से
और रॉ के कहती है
जुदा बुलबुल है अपने फूल से
और रॉ के कहती है
सारी दुनिया दिया वो ज़ुल्म
जो सय्याद करते है
कहा हो तुम ज़रा आवाज़ दो

जहां है और अब जिस हाल में है
हम तुम्हारे है
जहां है और अब जिस हाल में है
हम तुम्हारे है
तुम्ही अबाद हो दिल में
तुम्हीं को याद करते है
कहाँ हो तुम
जरा याद करते है
हम याद करते है

हमारी बेबसी ये है की
हम कुछ कह नहीं सकते
हमारी बेबसी ये है की
हम कुछ कह नहीं सकते
वफ़ा बदनाम होती है
अगर फ़रियाद करते है
कहा हो तुम ज़रा आवाज़ दो

तेरे कदमों में रहने की
तमन्ना दिल में रखते है
तेरे कदमों में रहने की
तमन्ना दिल में रखते है
जुड़ा दुनिया ने हमको
कर दिया फ़रियाद करते है
कहा हो तुम ज़रा आवाज़ दो
हम याद करते है
कहा हो तुम

Curiosidades sobre a música Kahan Ho Tum Zara Awaz Do [Jhankar Beats] de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Kahan Ho Tum Zara Awaz Do [Jhankar Beats]” de Lata Mangeshkar?
A música “Kahan Ho Tum Zara Awaz Do [Jhankar Beats]” de Lata Mangeshkar foi composta por Kaif Irfani, Roshan.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score