Jo Main Chhoti Si Hoti Badariya

Chitragupta, Rajinder Krishnan

ओ ओ ओ ओ ओ हो ओ हो
जो मैं छोटी सी होती बदरिया
जो मैं छोटी सी होती बदरिया
किसी प्यासे की प्यास बुझा देती
जो मैं चंदा की होती चँदनिया
तो जमी पे उजाले बिछा देती
जो मैं छोटी सी होती बदरिया

होती बहार तो मैं आके न जाती
ओ ओ
होती बहार तो मैं आके न जाती
बागो की दुनिया सदा मुस्कुराती
बागो की दुनिया सदा मुस्कुराती
चंपा चमेली कही गेंदा गुलाब
डाली डाली पे फूल सजा देती
जो मैं छोटी सी होती बदरिया
किसी प्यासे की प्यास बुझा देती
जो मैं छोटी सी होती बदरिया

होती पवन तो मैं धीरे से बहती
ओ ओ
होती पवन तो मैं धीरे से बहती
विरहन से प्रीतम का संदेश कहती
विरहन से प्रीतम का संदेश कहती
करले सिंगार पिया आयेंगे आज
रोते नैनो को दम भर हँसा देती
जो मैं छोटी सी होती बदरिया
किसी प्यासे की प्यास बुझा देती
जो मैं छोटी सी होती बदरिया

किस्मत से होती जो मैं निंदिया रानी
ओ ओ
किस्मत से होती जो मैं निंदिया रानी
दुनिया को सपनो की देती निशानी
दुनिया को सपनो की देती निशानी
आती जो रैन देके आँखों का चैन
लोरी मीठी सी देके सुला देती
जो मैं छोटी सी होती बदरिया
किसी प्यासे की प्यास बुझा देती
जो मैं छोटी सी होती बदरिया

Curiosidades sobre a música Jo Main Chhoti Si Hoti Badariya de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Jo Main Chhoti Si Hoti Badariya” de Lata Mangeshkar?
A música “Jo Main Chhoti Si Hoti Badariya” de Lata Mangeshkar foi composta por Chitragupta, Rajinder Krishnan.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score