Jo Karke Gaye Barbad Hamen

Mulkraj Bhakri

जो करके गए बर्बाद हमें
आती है उनकी याद हमें
आती है उनकी याद हमें
जो करके गए बर्बाद हमें
आती है उनकी याद हमें
आती है उनकी याद हमें

अपने बेगाने छोड़ गए
दे गए ज़मने भर के ग़म
दे गए ज़मने भर के ग़म
तक़दीर में जो लिखा है
तक़दीर को क्यों न रोये हम
तक़दीर को क्यों न रोये हम
जो करके गए बर्बाद हमें
आती है उनकी याद हमें
आती है उनकी याद हमें

अरमान भरे दिल की दुनिया
बसने से पहले उजड़ गयी
बसने से पहले उजड़ गयी
जो प्रीत बदरिया छई थी
बिन बरसे ही वो गुज़र गयी
बिन बरसे ही वो गुज़र गयी
जो करके गए बर्बाद हमें
आती है उनकी याद हमें
आती है उनकी याद हमें

किट जाए टूटे दिल को लिए
हम दुनिया के ठुकराये है
हम दुनिया के ठुकराये है
न तड़प मिटे न दर्द घटे
वो चोट जिगर पे खये है
वो चोट जिगर पे खये है
जो करके गए बर्बाद हमें
आती है उनकी याद हमें
आती है उनकी याद हमें

Curiosidades sobre a música Jo Karke Gaye Barbad Hamen de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Jo Karke Gaye Barbad Hamen” de Lata Mangeshkar?
A música “Jo Karke Gaye Barbad Hamen” de Lata Mangeshkar foi composta por Mulkraj Bhakri.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score