Jo Dil Mein Khushi Ban Kar Aai

Husnalal-Bhagatram, Kamar Jalalabadi, Rajendra Krishna

आ आ आ आ
जो दिल में ख़ुशी बन कर आये
जो दिल में ख़ुशी बन कर आये
वो दर्द बसा कर चले गए
हाय चले गए
जो शमा जलाने आये थे
जो शमा जलाने आये थे
वो शमा बुझा कर
चले गए चले गए
जो दिल में ख़ुशी बन कर आये

जीवन के तरह है
पर कोई ये पूछ
रहा है किस्मत से
जीवन के तरह है
पर कोई ये पूछ
रहा है किस्मत से
हाय किस्मत से
क्यों आँख मिलाने आये थे
क्यों आँख मिलाने आये थे
जो आँख चुरा कर चले गए
हाय चले गए
जो दिल में ख़ुशी बनकर आये
जो दिल में ख़ुशी बनकर आये

ओ रोने वाले एक तुहि
बर्बाद नहीं है उल्फत में
ओ रोने वाले एक तुहि
बर्बाद नहीं है उल्फत में
हाय उल्फत में
इस राह में लाखो टूटे दिल
इस राह में लाखो टूटे दिल
आये और आकर चले गए
हाय चले गए
जो दिल में ख़ुशी बन कर आये
जो दिल में ख़ुशी बन कर आये
वो दर्द बसा कर चले गए
हाय चले गए
जो दिल में ख़ुशी बन कर आये

Curiosidades sobre a música Jo Dil Mein Khushi Ban Kar Aai de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Jo Dil Mein Khushi Ban Kar Aai” de Lata Mangeshkar?
A música “Jo Dil Mein Khushi Ban Kar Aai” de Lata Mangeshkar foi composta por Husnalal-Bhagatram, Kamar Jalalabadi, Rajendra Krishna.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score