Jo Dil Ke Maalik Hai Mahmaan Ban Ke Aane Wale Hai

Indeevar

जो दिल के मालिक है
मेहमान बन के आने वाले है
मेरी रातों को देकर
चाँदनी चमकाने वाले है
जो दिल के मालिक है

हसि आयी लबो पर खिल रही है प्यार की कलियाँ
हा खिल रही है प्यार की कलियाँ
हसि आयी लबो पर खिल रही है प्यार की कलियाँ
हा खिल रही है प्यार की कलियाँ
मेरी तन्हाई की महफ़िल को सजनेवाले है
मेरी रातों को देकर चाँदनी
चमकाने वाले है
जो दिल के मालिक है

वो अपनी मस्त आँखों में मोहब्बत की शामा लेकर
आखों मे मोहब्बत की शामा लेकर
वो अपनी मस्त आँखों में
मोहब्बत की शामा लेकर
आखों मे मोहब्बत की शामा लेकर शामा को भी आकर
परवाने बनाने वाले है
मेरी रातों को देकर
चाँदनी चमकाने वाले है
जो दिल के मालिक है

इरादे दिल ने बँधे और नजर में ख्वाब से देखे
हां और नजर में ख्वाब से देखे
मेरे अरमानों की दुनिया बसाने वाले है
मेरी रातों को देकर
चाँदनी चमकाने वाले है
जो दिल के मालिक है.

Curiosidades sobre a música Jo Dil Ke Maalik Hai Mahmaan Ban Ke Aane Wale Hai de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Jo Dil Ke Maalik Hai Mahmaan Ban Ke Aane Wale Hai” de Lata Mangeshkar?
A música “Jo Dil Ke Maalik Hai Mahmaan Ban Ke Aane Wale Hai” de Lata Mangeshkar foi composta por Indeevar.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score