Jis Path Pe Chala

LATA, NUTAN, ASHA BHOSLE, MAHENDRA KAPOOR, N/A CHORUS, UDHAS MANHAR

जिस पथ पे चला उस पथ पे मुझे
आँचल तोह बिछाने दे
साथी ना समाज कोई बात नहीं
मुझे साथ तोह आने दे

जिस पथ पे चला उस पथ पे मुझे
जिस पथ पे चला उस पथ पे मुझे
आँचल तोह बिछाने दे
साथी ना समाज कोई बात नहीं
मुझे साथ तोह आने दे
जिस पथ पे चला

थक जाएगा जब राहों में
बाहो का सिरहाना दूंगी
बाहो का सिरहाना दूंगी
तेरे सूने सूने जीवन में
मैं प्यार का रंग भर दूंगी
मैं प्यार का रंग भर दूंगी
मुझे तेरे कदम
मुझे तेरे कदम
नहीं बिंदिया से कम
माथे पे सजाने दे
साथी ना समाज
कोई बात नहीं
मुझे साथ तोह आने दे
जिस पथ पे चला

जीवन की डगर पे तुझको
साथी की ज़रुरत होगी
साथी की ज़रुरत होगी
दिया कैसे जलेगा अकेले
बाटी की ज़रुरत होगी
बाटी की ज़रुरत होगी
मैं बनूँगी पिया
मैं बनूँगी पिया
तेरे पथ का दिया
दिया पथ में जलने दे

मुझे साथ तोह आने दे
मुझे साथ तोह आने दे

Curiosidades sobre a música Jis Path Pe Chala de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Jis Path Pe Chala” de Lata Mangeshkar?
A música “Jis Path Pe Chala” de Lata Mangeshkar foi composta por LATA, NUTAN, ASHA BHOSLE, MAHENDRA KAPOOR, N e A CHORUS, UDHAS MANHAR.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score