Jane Teri Nazron Ne Kya Kar Diya

Ravi, Shakeel Badayuni

जाने तेरी नज़रों ने क्या कर दिया
जब तुझे देखूं मेरा धड़के जिया
जाने तेरी नज़रों ने क्या कर दिया
जब तुझे देखूं मेरा धड़के जिया
तूने मोहब्बत से मेरा दिल भर दिया
अपना बनाने वाले तेरा शुक्रिया

पिया जब से हुआ तेरा मेरा मिलन
मेरे जीवन में चमकी ख़ुशी की किरण
ऐ जी हो ओ ओ
पिया जब से हुआ तेरा मेरा मिलन
मेरे जीवन में चमकी ख़ुशी की किरण
ऐ जी हो ओ ओ

दिन गुजरने लगे हैं तेरी याद में
और सताती है रातों को तेरी लगन
ऐ जी हो ओ ओ

उड़ गयी नैनों से मेरे निन्दिया
जब तुझे देखूं मेरा धड़के जिया
तूने मोहब्बत से मेरा दिल भर दिया
अपना बनाने वाले तेरा शुक्रिया

यह समां और यह मौसम महकता हुआ
इस में है रंग ज़ालिम तेरे हुस्न का
ऐ जी हो ओ ओ
यह समां और यह मौसम महकता हुआ
इस में है रंग ज़ालिम तेरे हुस्न का
ऐ जी हो ओ ओ

मुझे तूने मोहब्बत सिखायी बलम
वरना मेरे तो जीवन में कुछ भी न था
ऐ जी हो ओ ओ
तेरी अदाओं ने मेरा दिल ले लिया
अपना बनाने वाले तेरा शुक्रिया
जाने तेरी नज़रों ने क्या कर दिया
जब तुझे देखूं मेरा धड़के जिया
तूने मोहब्बत से मेरा दिल भर दिया
अपना बनाने वाले तेरा शुक्रिया

Curiosidades sobre a música Jane Teri Nazron Ne Kya Kar Diya de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Jane Teri Nazron Ne Kya Kar Diya” de Lata Mangeshkar?
A música “Jane Teri Nazron Ne Kya Kar Diya” de Lata Mangeshkar foi composta por Ravi, Shakeel Badayuni.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score