Jane Mujhe Kya Hua Re

ANANDJI KALYANJI, Gulshan Bawra, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

हम्म हम्म हम्म
क्या हुआ

जाने मुझे क्या हुआ रे
क्या हुआ रे
जाने मुझे क्या हुआ रे
जबसे तूने मुझे छुआ रे
दिल की लगी और बढ़ी जाये
हाय
हो हो जाने मुझे क्या हुआ रे
जबसे तूने मुझे छुआ रेय
दिल की लगी और बढ़ी जाये
हाय

छूने से तेरा ये हाल है
कैसा ये कमाल है
जाने क्या होगा बहो में जो आये
हाय ओए होए
छूने से तेरा ये हाल है
कैसा ये कमाल है
जाने क्या होगा बहो में जो आये
हाय

तेरी बाहों में न आऊ
तेरी बाहों में न आऊ
कही जल ही न जाऊ
मेरे दिल भी तो माने ना

जो भी दिल में लगाये
वही दिल की भुझाये
मेरी जा तू ये जाने ना

जाने मुझे क्या हो हो हो
जाने मुझे क्या हुआ रे
जबसे तूने मुझे छुआ रे
दिल की लगी और बढ़ी जाये
हाय

छूने से तेरा ये हाल है
कैसा ये कमाल है
जाने क्या होगा बहो में जो आये
हाय

ना बना तू बहाने
ना बना तू बहाने
क्या मिलेगा ओ दीवाने
मेरी जुल्फों को सुलझा के

वो कली तो खिलेगी
प्यार से जो मिलेगी
जरा मिल हमसे लहरा के

जाने मुझे क्या
हो हो हो जाने मुझे क्या हुआ रे
जबसे तूने छुआ रे
दिल की लगी और बढ़ी जाये
हाय

छूने से तेरा ये हाल है
कैसा ये कमाल है
जाने क्या होगा बहो में जो आये
हाय
हम्म हम्म हम्म म्म (हम्म हम्म हम्म म्म)
आ हा हा हा ( ए ए ए)
ओ हो हो ओ ओ (ओ हो हो ओ ओ)

Curiosidades sobre a música Jane Mujhe Kya Hua Re de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Jane Mujhe Kya Hua Re” de Lata Mangeshkar?
A música “Jane Mujhe Kya Hua Re” de Lata Mangeshkar foi composta por ANANDJI KALYANJI, Gulshan Bawra, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score