Jab Se Naina Yeh Lade Hai

Keshav Trivedi

जब से नैना ये लडे हैं
तेरी राहों में खड़े हैं
ू हम तोह हुए मजबूर
हो बालम पास रहो या दूर
हाय जब से नैना ये लड हैं
तेरी राहों में खड़े हैं
ह ू हम तोह हुए मजबूर
हो बालम पास रहो या दूर
जब से नैना ये लडे हैं
तेरी राहों में खड़े हैं

जात पात हमने नहीं देखी
और न पूछा हाल
जात पात हमने नहीं देखी
और न पूछा हाल
नैं बिछा कर हमने पकडे
परदेसी के पाऊँ
हुमको छोड़के न जाना
मुखडा मोड़ के न जाना
यह अर्ज़ बड़ा मंज़ूर
हो बालम पास रहो या दूर
जब से नैना ये लाडे हैं
तेरी राहों में खड़े हैं

चांदन मत की रात हैं हस्ती
तारे है सरगम तारे है सरगम
दोनों ने दोनों को समझा
तुम बोले न हम तुम बोले न हम
हस्ती आँखों में बेहोशी
होठों पर ख़ामोशी
होगी बात कुछ ज़रूर
हो बालम पास रहो या दूर
जब से नैना ये लाडे हैं
तेरी राहों में खड़े हैं.

Curiosidades sobre a música Jab Se Naina Yeh Lade Hai de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Jab Se Naina Yeh Lade Hai” de Lata Mangeshkar?
A música “Jab Se Naina Yeh Lade Hai” de Lata Mangeshkar foi composta por Keshav Trivedi.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score