Jaag Mere Moti Jaag Mere Heere

Kavi Pradeep

जाग मेरे मोती जाग मेरे हीरे
जाग मेरे मोती जाग मेरे हीरे
बदल रही हैं तेरी मेरी, किस्मत धीरे धीरे
कल से बज़ेंगे दिशा दिशा मे
कल से बज़ेंगे दिशा दिशा मे
खुशियो के मंजीरे
जाग मेरे मोती जाग मेरे हीरे
बदल रही हैं तेरी मेरी, किस्मत धीरे धीरे

भाई तुझको प्यार करेगा, बहना गाएगी लोरी
बहना गाएगी लोरी
खिड़की मे से झाँकेंगे, दो बादल चोरी चोरी
दो बादल चोरी चोरी
अब छोटा सा घर होगा रे
अब छोटा सा घर होगा रे, अपना जमुना तिरे
जाग मेरे मोती जाग मेरे हीरे
बदल रही हैं तेरी मेरी, किस्मत धीरे धीरे
ओ ओ ओ ओ

सुख के बेला आई बेटे, दुख के दिन हैं बीते
दुख के दिन हैं बीते
अब ना पड़ेगा जीना हमको, आँसू पीते पीते
आँसू पीते पीते
एक सूरज ने तेरे मेरे
एक सूरज ने तेरे मेरे, दुख के बादल चीरे
जाग मेरे मोती जाग मेरे हीरे
बदल रही हैं तेरी मेरी, किस्मत धीरे धीरे

Curiosidades sobre a música Jaag Mere Moti Jaag Mere Heere de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Jaag Mere Moti Jaag Mere Heere” de Lata Mangeshkar?
A música “Jaag Mere Moti Jaag Mere Heere” de Lata Mangeshkar foi composta por Kavi Pradeep.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score