Itni Bari Duniya Men

Nakhshab Jarchavi

दिल की उलझन अपना ग़म दे आसरा इससे सही
पूछ ये था के हम मर जाये या जीते रहे
इतनी बड़ी दुनिया में
नहीं कोई हमारा नहीं कोई हमारा
क्या तू भी नहीं
टूटे हुए दिल का सहारा
नहीं कोई हमारा इतनी बड़ी दुनिया में
नहीं कोई हमारा नहीं कोई हमारा

पहलु में मेरे दिल है मगर
पहलु में मेरे दिल है मगर
दर्द से भरपूर मजबूर हूँ मजबूर
दुनिया ने सताया मुझे
दुनिया ने सताया मुझे
तक़दीर ने मारा क्या तू भी नहीं
टूटे हुए दिल का सहारा
नहीं कोई हमारा

तूने न सुनी दर्द भरे दिल की कहानी
औ दर्द भरे दिल की कहानी
औ जी सुननि तुझको थी सुनानी
भगवन तुझे भगवन तुझे दिल ने
कई बार पुकारा क्या तू भी नहीं टूटे हुए दिल का सहारा
नहीं कोई हमारा
इतनी बड़ी दुनिया में नहीं कोई हमारा नहीं कोई हमारा

कब तक भला तूफ़ा के थपेड़ो से लड़ेंगे
क्या जी के करेंगे कश्ती को डुबो देंगे
कश्ती को डुबो देंगे जो पाया न किनारा
क्या तू भी नहीं टूटे हुए दिल का सहारा
नहीं कोई हमारा
इतनी बड़ी दुनिया में
नहीं कोई हमारा नहीं कोई हमारा

Curiosidades sobre a música Itni Bari Duniya Men de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Itni Bari Duniya Men” de Lata Mangeshkar?
A música “Itni Bari Duniya Men” de Lata Mangeshkar foi composta por Nakhshab Jarchavi.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score