Idhar To Aao Mere Sarkar

Asad Bhopali

इधर तो आओ मेरे सरकार
किसी की जीत किसी की हार
तुम्हे ये कैसे कोई समझाए
मेरा दिल दम भर चैन ना पाए
इधर तो आओ मेरे सरकार
किसी की जीत किसी की हार
तुम्हे ये कैसे कोई समझाए
मेरा दिल दम भर चैन ना पाए

बहारें लाए नये तूफान
तमन्ना उम्मीदें अरमान
बहारें लाए नये तूफान
तमन्ना उम्मीदें अरमान
उमंगे दिल में नाचे गाए
निगाहें डोर कहीं खो जाए
नज़र से
नज़र से च्छेद दे दिल के तार
किसी की जीत किसी की हार
तुम्हे ये कैसे कोई समझाए
मेरा दिल दम भर चैन ना पाए
इधर तो आओ मेरे सरकार
किसी की जीत किसी की हार
तुम्हे ये कैसे कोई समझाए
मेरा दिल दम भर चैन ना पाए

नज़र बेचैन है दिल मजबूर
अदाएँ मस्ती से भरपूर
नज़र बेचैन है दिल मजबूर
अदाएँ मस्ती से भरपूर
कभी ये लाखों रीत लगाए
जिया की धड़कन बढ़ती जाए
चमन पे
चमन पे च्छाई मस्त बहार
किसी की जीत किसी की हार
तुम्हे ये कैसे कोई समझाए
मेरा दिल दम भर चैन ना पाए
इधर तो आओ मेरे सरकार
किसी की जीत किसी की हार
तुम्हे ये कैसे कोई समझाए
मेरा दिल दम भर चैन ना पाए.

Curiosidades sobre a música Idhar To Aao Mere Sarkar de Lata Mangeshkar

De quem é a composição da música “Idhar To Aao Mere Sarkar” de Lata Mangeshkar?
A música “Idhar To Aao Mere Sarkar” de Lata Mangeshkar foi composta por Asad Bhopali.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score