Hum Jis Raste Pe Chale [Soundtrack]

ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN

हम जिस रस्ते पे चले
उस रस्ते पे थी प्रीत खड़ी
प्रीत ने हमको पहना दी
अर्मानों की हथकड़ी
तू जहाँ चले
मैं वहाँ चलूँ
तू जहाँ रुके
मैं वहाँ रुकूँ

हम जिस रस्ते पे चले
उस रस्ते पे थी प्रीत खड़ी
प्रीत ने हमको पहना दी
अर्मानों की हथकड़ी
तू जहाँ चले
मैं वहाँ चलूँ
तू जहाँ रुके
मैं वहाँ रुकूँ

हम अन्जाने इक दूजे की जान बने
पहले दो दिल थे अब सौ अर्मान बने
हम अन्जाने इक दूजे की जान बने
पहले दो दिल थे अब सौ अर्मान बने

अरे जान के देखो
हम कैसे अन्जान बने
जाने कब दिल टकराए
जाने कब आँख से आँख लड़ी
प्रीत ने हमको पहना दी
अर्मानों की हथकड़ी
तू जहाँ चले
मैं वहाँ चलूँ
तू जहाँ रुके
मैं वहाँ रुकूँ
ला ला
ला ला ला ला
ला ला
ला ला ला ला

मौसम है या प्यार का एक पैग़ाम है
इसीलिए ये प्यार बड़ा बदनाम है
मौसम है या प्यार का एक पैग़ाम है
इसीलिए ये प्यार बड़ा बदनाम है
भूल गए हम दुनिया किसका नाम है
याद रहेंगे हमें हमेशा ये दिन ये रुत ये घड़ी
प्रीत ने हमको पहना दी
अर्मानों की हथकड़ी
तू जहाँ चले
मैं वहाँ चलूँ
तू जहाँ रुके
मैं वहाँ रुकूँ

देखो अभी सुबह थी हो गई शाम अभी
दिल फिर तड़पा आया था आराम अभी
देखो अभी सुबह थी हो गई शाम अभी
हो दिल फिर तड़पा आया था आराम अभी
अरे अपने दिल पर लिख दो मेरा नाम अभी
ओ छोटे से साजना तू बातें करता है बड़ी
प्रीत ने हमको पहना दी
अर्मानों की हथकड़ी
तू जहाँ चले
मैं वहाँ चलूँ
तू जहाँ रुके
मैं वहाँ रुकूँ
हम जिस रस्ते पे चले (हम जिस रस्ते पे चले)
उस रस्ते पे थी प्रीत खड़ी (उस रस्ते पे थी प्रीत खड़ी)
प्रीत ने हमको पहना दी (प्रीत ने हमको पहना दी)
अर्मानों की हथकड़ी (अर्मानों की हथकड़ी)
तू जहाँ चले (तू जहाँ चले)
मैं वहाँ चलूँ (मैं वहाँ चलूँ)
तू जहाँ रुके (तू जहाँ रुके)
मैं वहाँ रुकूँ (मैं वहाँ रुकूँ)

Curiosidades sobre a música Hum Jis Raste Pe Chale [Soundtrack] de Lata Mangeshkar

Quando a música “Hum Jis Raste Pe Chale [Soundtrack]” foi lançada por Lata Mangeshkar?
A música Hum Jis Raste Pe Chale [Soundtrack] foi lançada em 2012, no álbum “The Legend Forever - Lata Mangeshkar - Vol.2”.
De quem é a composição da música “Hum Jis Raste Pe Chale [Soundtrack]” de Lata Mangeshkar?
A música “Hum Jis Raste Pe Chale [Soundtrack]” de Lata Mangeshkar foi composta por ANAND BAKSHI, R. D. BURMAN.

Músicas mais populares de Lata Mangeshkar

Outros artistas de Film score